मंडलायुक्त ने उप राष्ट्रपति के वाराणसी आगमन के संबंध में बैठक करके तैयारियों का लिया जायजा

XCC
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में आगामी दो नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान उनके रूट स्थलों, गंगा आरती के दौरान घाटों पर उचित प्रबंध करते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया।

YYH

मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री के कल प्रस्तावित जनपद आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, प्रस्तावित निरीक्षण के संबंध में संबंधित विभागों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। 

GG

मंडलायुक्त ने आगामी देव दीपावली की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक भी आयोजित की। जिसमें उन्होंने पूरे आयोजन को लेकर उचित तैयारी करने हेतु निर्देशित किया ताकि सभी स्तर पर चाक चौबंद व्यवस्था की जा सके। उन्होंने आने वाली भीड़ के उचित प्रबंधन, सुरक्षा प्लान, दिया तेल बाती हेतु उचित प्रबंध करने को कहा। विभिन्न नदियों व तालाबों पर जलने वाले दिये हेतु उचित प्रबंधन करने हेतु पर्यटन विभाग को निर्देशित किया। 

GG

मंडलायुक्त ने नगर निगम को घाटों पर ज़मी सिल्ट हटाने, घाटों पर लगी लाइटिंग को ठीक करते हुए उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। शहर में लगातार सफाई अभियान चलाते हुए शहर की सभी लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु भी निर्देशित किया। सीसीटीवी व सार्वजनिक संबोधन प्रणाली को चेक करा लें की वो अच्छे से कार्य कर रहे हों। एलईडी को चेक करते हुए उनपर लगातार आरती, पुराने आयोजन चलाते रहें। दशाश्वमेध व राजघाट पर वाहन पार्किंग स्थल बनाने, एम्बुलेंस व वाटर एम्बुलेंस का उचित प्रबंध करने, आतिशबाजी व लाइट साउंड शो की उचित व्यवस्था हेतु भी निर्देशित किया।

GH

मंडलायुक्त ने कहा कि देव दीपावली व गंगा आरती समितियों के साथ बैठक करते हुए पूरे आयोजन के संबंध में जानकारियां साझा करते रहें। नमो घाट, राजघाट व सामने घाट पर रैम्प व जेटी लगाते हुए वहां उचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने बताया कि आगामी देव दीपावली पर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों के कार्यक्रम आर पी घाट पर 23 से 26 नवंबर से आयोजित होंगे तथा राजघाट पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस संबंध में पुलिस विभाग को अपनी उचित व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया। 

GTG

बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, नवागत नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत पर्यटन, लोकनिर्माण, बिजली, नगर निगम समेत पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story