मंडलायुक्त ने बेटे अथर्व संग मैदागिन पर लगाई झाड़ू, बोले, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर सफाई अभियान बेहद खास 

commissioner
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी में स्वच्छता अभियान का रविवार को आगाज हुआ। इसमें अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बेटे अथर्व के साथ मैदागिन के कंपनी बाग के मंदाकिनी कुंड में झाड़ू लगाकर 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान को गति दी। उन्होंने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को बेहद खास बताया। 

commissioner

उन्होंने कहा कि वैसे तो हम लोग रोज ही साफ-सफाई करते हैं, लेकिन भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित यह सफाई अभियान बेहद खास है। हम सभी को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि स्वच्छता अभियान को गति मिल सके। हम अपने आस-पास से गंदगी को खत्म कर सकें। स्वच्छता अभियान में मंडलायुक्त के पुत्र अथर्व ने भी झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 

commissioner

सफाई अभियान के लिए जिला प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए दिनवार प्वाइंट चिह्नित कर अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 22 जनवरी के दिन काशी के मंदिरों व घाटों पर भव्य आयोजन होंगे। मंदिरों में हवन-पूजन व भजन होगा। वहीं घाटों पर व घरों में दीये जलाकर दीपावली मनाई जाएगी।

commissioner

A

A

A

A

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story