काशी विश्वनाथ धाम के नवनीकरण के चौथे वर्ष के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक अनुष्ठान
काशी विश्वनाथ धाम के नवनीकरण के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में धाम में कल से ही विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आरंभ हो गई हैं। इस पावन अवसर पर कल हवन–पूजन संपन्न हुआ, जिसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।

आज के दिन काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर परिसर में विराजमान समस्त देव विग्रहों का विशेष श्रृंगार एवं पूजन विधिपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान बद्रीनारायण, लक्ष्मी नारायण, माता अन्नपूर्णा, माता पार्वती तथा श्री हनुमान जी की विधिवत आराधना की गई।

श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दर्शन-पूजन का पुण्य लाभ प्राप्त किया और काशी विश्वनाथ धाम के नवनीकरण की चतुर्थ वर्षगांठ पर आस्था एवं उत्साह के साथ सहभागिता निभाई।यह आयोजन सनातन परंपरा, सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





