मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक
वाराणसी। सोमवार 30 अक्टूबर 2023 को मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी की अध्यक्षता में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक विकास भवन सभागार में जनपद के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
औद्योगिक संस्थान चांदपुर में गेल इंडिया के द्वारा पीएनजी की आपूर्ति कुछ इकाइयों को प्रारंभ किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शेष इकाइयों को भी पीएनजी कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित किया गया। 31 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले अप्रेंटिसशिप मेला के संबंध में राजकीय औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधि के अनुरोध के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि आगामी अप्रेंटिसशिप मेला में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का कष्ट करें।
आगे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 12 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित सांसद रोजगार मेला हेतु जनपद के समस्त प्रतिष्ठानों में स्किल सेट के हिसाब से नियोजित किए जाने हेतु रिक्तियों को चिन्हित करने तथा उद्योग विभाग के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। जीएसटी रिटर्न हेतु युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण हेतु जीएसटी विभाग के माध्यम से आगामी दिनों में कार्यशाला आयोजित करने हेतु कहा गया।
निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के क्रम में समय सीमा के उपरांत लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। जिन प्रकरणों में कोई तकनीकी बाधा है विभाग में उच्च स्तर तथा निवेश मित्र को इस संबंध में अवगत कराने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। ऋण योजनाओं के समीक्षा के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिन योजनाओं में प्रगति लक्ष्य के अनुरूप कम है, उनमें विशेष प्रयास कर बैंकों के सहयोग से प्रगति कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा चांदपुर में लंबित आवेदन के संबंध पत्राचार हेतु अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया। अजीत सिंह बग्गा ,अध्यक्ष व्यापार मंडल के द्वारा ऋण आवेदन के स्वीकृति के क्रम में किराएदारी अनुबंध की समय सीमा के बारे में पृच्छा किए जाने पर अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि ऋण भुगतान की अवधि के बराबर अथवा उससे अधिक अवधि का किराएदारी अनुबंध होना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समय सीमा के अंदर लंबित ऋण आवेदनों के निस्तारण कराने हेतु अनुश्रवण के लिए संबंधित विभाग और अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया। अवैध ईंट भट्ठों की बंदी के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित किए आदेश को पूर्णतया लागू कराने के संबंध में ईंट निर्माता परिषद के अध्यक्ष कमलाकांत पांडे द्वारा समिति का ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिस पर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कृत कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया।
उद्यम रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन विभागों द्वारा अब तक अपना लक्ष्य नहीं प्राप्त किया गया है, कृपया अभियान चलाते हुए उद्यम रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य प्राप्त करें। आईआईए के प्रतिनिधि अनुपम देवा द्वारा विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग की समस्या से अवगत कराया गया।
उद्यमी ज्योति शंकर मिश्र के द्वारा मिनी औद्योगिक आस्थान पंचराव में आस- पड़ोस से पशुओं के प्रवेश का मामला उठाया गया, जिसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से उपायुक्त उद्योग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक समाप्ति घोषणा की गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।