जिला पंचायत अध्यक्ष ने शहीद राजनाथ सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण, राजौरी में आतंकी हमले में हुए थे शहीद

punam maurya
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बराई में गुरुवार को बलिदानी जवान राजनाथ सिंह की प्रतिमा व प्रवेश द्वार का जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने अनावरण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले बलिदानी राजनाथ के सम्मान में उपस्थित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। ऐसे बलिदानियों से गांव, क्षेत्र जनपद धन्य हो जाता है। बलिदानियों की स्मृति में जिला पंचायत वाराणसी की ओर से  बलिदानियों के गांवों में अब तक 14 प्रवेश द्वार व उनकी प्रतिमाओं का निर्माण कराया गया है।

बता दें कि बलिदानी राजनाथ सिंह सेना में सूबेदार पद पर तैनात थे। वह 19 जून 1996 में देश सेवा में जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात थे। आतंकी हमले में तैनाती स्थल पर ही शहीद हो गए थे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य रूप से शहीद की पत्नी कुसुम सिंह, पुत्र प्रदीप सिंह, पुत्री किरण, पूनम, जिला पंचायत सदस्य रामधारी यादव, लालबहादुर पटेल, ग्रामप्रधान पंकज गिरी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story