जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का सख्त निर्देश: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी, सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य फरियादियों की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक समाधान करना है। उन्होंने राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनें और निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। विशेष रूप से वृद्धावस्था पेंशन, निर्विवाद वरासत, और कागजात दुरुस्ती जैसे मामलों को तत्काल सुलझाने के लिए कहा गया। उन्होंने जोर देकर कहा, "कोई भी गरीब व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।"

  जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का सख्त निर्देश: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अवैध अतिक्रमण, तालाबों की जमीन, चकरोड, नाली, और सरकारी भूमि पर कब्जे जैसे मामलों में राजस्व और पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का सख्त निर्देश: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जनसुनवाई में कुल 181 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निपटाने और तहसील में आख्या जमा करने के निर्देश दिए गए।संपूर्ण समाधान दिवस के समापन पर जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।"

Share this story