जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादियों की समस्याएं
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जनता दर्शन (जनसुनवाई) के दौरान आमजन की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना। जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत की और शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि जनसुनवाई में आई हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर करते हुए फरियादियों को संतोषजनक राहत दी जाए।

