जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ को दिया सख्त निर्देश, डुप्लिकेट या किसी मृतक का मतदाता पत्र मिलने पर बूथ बीएलओ पर होगा मुकदमा दर्ज

DG
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शुक्रवार को सदर तहसील सभागार में ई.आर.ओ. और बी.एल.ओ. के साथ निर्वाचन से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान विगत लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कम वोटिंग की बूथवार समीक्षा की गई।   

ZX

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बी.एल.ओ. के कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की। सभी को चेताया कि किसी भी बूथ में मृतक या डुप्लीकेट मतदाता पाए जाने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा बीएलओ जिस बूथ पर मृतक या डुप्लीकेट मतदाता है नाम काटकर लिस्ट दुरुस्त करें और सभी ईआरओ वेरीफाई करके रिपोर्ट दें।

ZX

जिलाधिकारी ने कहा संबंधित विधानसभा के ईआरओ कम वोटिंग वाले 20 बूथ की जांच करें, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने पहड़िया मण्डी पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होने स्ट्रांग रूम के चारों ओर घूम कर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे देखे और निर्देशित किया कि किसी स्तर पर निगरानी में लापरवाही नहीं होना चाहिए।

FG

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story