कचहरी परिसर में जलभराव का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, सीवर लाइन व नालियों की साफ़ सफाई के लिए विभागों को दिए निर्देश
इस सम्बन्ध में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि कचहरी में हनुमान मंदिर के पास जलभराव की समस्या है, जिससे फर्श धंस गई है। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एस। राजलिंगम ने शुक्रवार को मौका मुआयना कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उन्होंने जल कल विभाग के अधिकारियों से दूरभाष से सम्पर्क कर रजिस्ट्री ऑफिस से जिला पंचायत तक के सीवर लाइन को ठीक कराने और कचहरी की नालियों की प्रॉपर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम को धंसे फर्श का इंटरलॉकिंग कराने और नालियों को ठीक तरीके से ढकने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं से कचहरी में बन रहे कैंटीन और टीन शेड के प्रगति की भी जानकारी ली।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।