PET परीक्षा केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
वाराणसी। जनपद में हुए PET परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम शनिवार को जे.पी.मेहता नगर निगम परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रथम पाली में 190 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और दूसरी पारी 186 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। इस परीक्षा केन्द्र पर 504 परीक्षार्थीयों में से दूसरी पाली में 318 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट से परीक्षाओं की बायोमेट्रिक जांच के बारे में तथा अन्य किसी समस्या की जानकारी ली जिस पर केन्द्र प्रभारी ने बताया कि सभी कुछ सामान्य है कोई दिक्कत नहीं है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।