जिलाधिकारी ने किया राजकीय बाल गृह और बालिका गृह का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने रामनगर स्थित राजकीय बाल गृह और बालिका गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे बच्चों से संवाद कर उनकी सुविधाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने अधीक्षिका को निर्देश दिए कि बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बालिकाओं की समय-समय पर काउंसिलिंग पर भी जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो बालिकाएं अपने घर वापस जाना चाहती हैं, उनकी बाल कल्याण समिति के माध्यम से नियमानुसार कार्रवाई कर अभिभावकों से संपर्क करते हुए घर वापसी सुनिश्चित की जाए।उन्होंने संरक्षण अधिकारी को नियमित निरीक्षण और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि राजकीय बालिका गृह में किसी पुरुष कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


