रूफटाप योजना के 200 लाभार्थियों को ध्वजवाहक के रूप में जिलाधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र, बताए योजना के फायदे

rooftop plan
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 25 हजार सोलर रूफटाप अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने 200 लाभार्थियों को ध्वजवाहक के रूप में सम्मानित किया और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया। रायफल क्लब में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने लोगों को इस योजना के फायदे के बारे में बताया।

rooftop plan

जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने कहा कि सोलर रूफटाप पर वर्तमान में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार कर ओर से सब्सिडी दी जा रही है। सोलर रूफटाप के उपयोग से आने वाले समय में बिजली के बचत के साथ-साथ पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। 

rooftop plan

डीएम ने कहा कि वर्तमान में जनपद में दो माह में 25000 सोलर रूफटाप लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका यूपीनेडा द्वारा व्यापक रूप से डोर टू डोर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे लोगो में सोलर रूफटाप के प्रति जागरूकता आ रही है, और हमे विश्वास है कि हम जल्द ही इस टारगेट को पूर्ण कर लेंगे। 

rooftop plan

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा के अलावा यूपीनेडा विभाग के समस्त नोडल अधिकारी, यूपीनेडा में इम्पैनल्ड वैण्डर आदि उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में एक लाभार्थी के साथ एक छोटी बच्ची को दुलारते हुए जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने उसे गोद में उठाया और पुचकारते हुए उसका नाम पूछा।

rooftop plan
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story