‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत दो हजार पौधों का वितरण, काशीवासियों से पर्यावरण संरक्षण की अपील
पौधरोपण का उद्देश्य महज पौधा लगाना नहीं है, बल्कि जनमानस को एक संदेश देना है कि पर्यावरण के असंतुलन को संतुलित करने के लिए पौधरोपण बहुत ही आवश्यक है। जब पर्यावरण सही होगा, तभी भारत माता और पृथ्वी माता भी सुखी, समृद्ध और स्वस्थ रहेंगी। इस दौरान काशीवासियों से आह्वान किया गया कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करे।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सोमनाथ मौर्य, विवेक मौर्य, दिलीप साहनी, डॉ. अनुपम गुप्ता आदि उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।