BHU में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों की गतिविधियों व सुविधाओं पर हुई चर्चा
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय विज्ञान संस्थान की ओर से स्वतंत्रता भवन में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक व्यापक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें विभिन्न गतिविधियां और सूचनात्मक सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत महामना को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उसके बाद कुलगीत का पाठ किया गया। विज्ञान संस्थान, बीएचयू के छात्र सलाहकार डॉ. अमिय कुमार सामल ने स्वागत भाषण दिया।
प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर, बीएचयू और मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान बीएचयू की विभिन्न छात्र गतिविधियों और छात्र सुविधाओं पर जोर दिया गया। विज्ञान संस्थान,बीएचयू के निदेशक प्रो.अनिल कुमार त्रिपाठी ने नए छात्रों को बीएचयू और इसके गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर समारोह के दौरान नमस्ते बीएचयू एप का आधिकारिक तौर पर विमोचन किया गया। विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर सुख महेंद्र सिंह ने छात्रों के लिए बीएचयू में उपलब्ध सुविधाओं और सुविधाओं पर प्रकाश डाला।
अन्य सत्रों में छात्रावास जीवन, अनुशासन समिति के दिशानिर्देश डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह ने केंद्रीय पुस्तकालय संसाधन, प्रो. नंदिता घोषाल ने महिलाओं की शिकायत, और प्रो. आरपी सिन्हा ने रैगिंग के खिलाफ उपाय बताए। प्रोफेसरों और विशेषज्ञों ने खेल गतिविधियों, प्रशिक्षण, प्लेसमेंट पहल, नेतृत्व, कौशल विकास, छात्र कल्याण, सांस्कृतिक गतिविधियों और सुविधाओं पर भी चर्चा की। कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ। इससे छात्रों को वक्ताओं के साथ बातचीत करने का अवसर मिला।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।