BHU में कथक नृत्य की शब्दावलियों पर हुई चर्चा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के संगीत व मंच कला संकाय के नृत्य विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामना के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसमें लखनऊ भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के नृत्य विभाग की पूर्व विभाग अध्यक्ष डा. बीना सिंह ने कथक नृत्य की परिभाषिक शब्दावलियों पर गहन चर्चा की। इसकी बारीकियां बताईं। 


कार्यक्रम में प्रश्नों की भरमार रही। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रश्नों के जवाब देकल जिज्ञासाएं शांति कीं। उन्होंने सभी प्रश्नों का बहुत धैर्य पूर्वक सुना और उत्तर दिया। जैसलमेर विद्यार्थियों की बढ़ चढ़कर भागीदारी रही। इस दौरान प्रोफेसर के शशि कुमार, डा. ज्ञानेश्वर पांडेय, डा. रंजना उपाध्याय, डा. खिलेश्वरी पटेल, डा. रूपा सिंह, वसुंधरा शर्मा आदि रहे। विभाग अध्यक्ष डॉक्टर विधि नागर ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story