वाराणसी और पटना के लिए गाजियाबाद से सीधी उड़ानें होंगी शुरू, यात्रियों को होगी सहूलियत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंबे इंतजार के बाद वाराणसी और पटना के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हिंडन एयरपोर्ट (गाजियाबाद) से शनिवार से वाराणसी और पटना के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू हो रही हैं। यह सेवा हर दिन यानी सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को इन प्रमुख शहरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

वाराणसी के लिए फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट से दोपहर 1:35 बजे उड़ान भरेगी और शाम 3:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से हिंडन के लिए सुबह 11:05 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12:40 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। 

पटना के लिए फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे हिंडन से रवाना होगी और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, पटना से हिंडन आने वाली फ्लाइट सुबह 11:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:40 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। पटना से हिंडन तक की कुल यात्रा अवधि लगभग 1 घंटा 50 मिनट होगी।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह नई उड़ानें क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN) के तहत शुरु की जा रही हैं, जिससे छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ा जा सके। अधिकारियों ने यह भी बताया कि निकट भविष्य में लखनऊ, इलाहाबाद और मुरादाबाद के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना है।

Share this story