केक काटकर मनाया डिम्पल का मनाया जन्मदिन, महिला कार्यकर्ता बोलीं – हैप्पी बर्थडे टू डिंपल

dimple yadav
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट - डॉ० राकेश सिंह

वाराणसी। समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिन सोमवार को सपा महिला सभा महानगर इकाई ने धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह रहा। महिला सभा की महानगर अध्यक्ष आरती यादव की अगुवाई में जुटी महिला कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर केक काटकर हैप्पी बर्थ डे टू डिम्पल कहा। 

महानगर अध्यक्ष आरती यादव ने कहा कि डिम्पल यादव समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जिस त्याग और समर्पण से आगे ले कर जा रही हैं, वह अतुलनीय है। हमें भी उनका अनुसरण करने की जरूरत है। पार्टी के लिए पूरे समर्पण के साथ काम करके पार्टी को मजबूत करना हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए। यह संकल्प लेने का आज से बेहतर दिन नही हो सकता। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आरती यादव, महासचिव आरती कुशवाहा, सीमा गुप्ता, यास्मीन खान, मीरा मिश्रा, मंजू, माया बिंद, बिंदू सिंह, रमा, शीला देवी आदि उपस्थित रहीं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story