बीएचयू सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में बंद बेड का खुलेगा डिजिटल लाक, डा. ओमशंकर का अनशन स्थगित
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सुपर स्पेशलिटी ब्लाक में हृदय रोग विभाग के 41 बेड को डिजिटल तथा मैन्युअल लाक अब खुलेगा। बीएचयू प्रशासन के आश्वासन के बाद कार्डियोलाजी विभाग के हेड डा. ओमशंकर ने वीसी आवास पर होने वाले अपने अनशन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बेड का लाक खुलने से मरीजों को सहूलियत होगी।
बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में हृदय रोग विभाग के 41 बेड को डिजिटल लाक किया गया था। इसके चलते मरीजों को दिक्कत हो रही थी। हृदय रोग विभाग के हेड डॉक्टर ओमशंकर ने प्रेस वार्ता कर कुलपति आवास पर आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। आमरण अनशन की घोषणा के बाद बीएचयू प्रशासन में खलबली मची थी। बीएचयू प्रशासन लगातार डा. ओमशंकर से वार्ता कर रहा था। बीएचयू के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर के अनशन पर बैठने की जानकारी पर आईएमएस निदेशक ने उनकी मांग मान ली है। करीब दो घंटे की बैठक में चर्चा के बाद आईएमएस बीएचयू निदेशक ने डा. ओमशंकर को लिखित आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया। इसके तहत अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग चलेगा और डिजिटल लॉक के चलते नहीं मिल पा रहे बेड भी अब मरीजों को मिल सकेंगे। इसके बाद विभागाध्यक्ष ने कहा कि अनशन स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एमएस को हटाने का विरोध जारी रहेगा। बीएचयू अस्पताल में हृदय रोगियों को बेड न मिलने के विरोध में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर के अनशन पर बैठने के फैसले के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगे मान ली है। इसके तहत अब हृदय रोग विभाग सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में चलेगा। यहां जो बेड डिजिटल लॉक की वजह से मरीजों को नहीं मिल पा रहे थे, उस पर मरीजों की भर्ती हो सकेगी। साथ ही आने वाले दिनों में यहीं पर ओपीडी, जांच आदि भी होगी। अस्पताल में आने वाले हृदय रोगियों को अब 90 बेड पर भर्ती करने की सुविधा मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।