"रंगवर्षा" कार्यक्रम में अंध विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने खेली होली, प्रस्तुतियों से बच्चों ने मोहा मन

andh vidyalay varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्ध विद्यालय दुर्गाकुण्ड के सभागार में दिव्यांग बच्चों के साथ आयोजित रंगवर्षा कार्यक्रम में अतिथियों ने अबीर गुलाल संग खूब खेली होली। इस अवसर पर बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक हास्य व्यंग, हास्य गीत संगीत व भजन कार्यक्रम की प्रस्तुती कर सभी लोगों का मन मोह लिया।

andh vidyalay varanasi

इस अवसर पर मुख्य अतिथि (ताज मिसेज इंडिया खादी 2022 विजेता) बिकल शुक्ला ने कहा कि दिव्यांग बच्चों से मेरी दिली रिश्ता है। सचमुच में ये प्रतिभावान होते हैं। प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने भाई जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर विद्यालय के बच्चों के बारे में बताया। अतिथियों का स्वागत व आभार ट्रस्ट के प्रबंधक नीरज दूबे व संचालन सुनील श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

andh vidyalay varanasi
andh vidyalay varanasi

Share this story