बंगाली टोला इंटर कॉलेज में उत्साहपूर्वक मनाई गई धनवंतरी भगवान की जयंती
वाराणसी। आज धनवंतरी एवं आयुर्वेद दिवस पर बंगाली टोला इंटर कॉलेज में धनवंतरी भगवान की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया एवं वक्ताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही आयुर्वेद दिवस पर आयुर्वेद की उपयोगिता और महत्व के संदर्भ में छात्रों को अवगत कराया गया।
शासन के निर्देशानुसार संभाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता छात्रों के बीच में कराई गई और प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को तथा सांत्वना पुरस्कार छात्रों में वितरित किए गए।
इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में हिंदी प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव एवं संस्कृत शिक्षक डॉ. जयंत चौधरी तथा भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ. सुषमा श्रीवास्तव रसायन, विज्ञान प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह एवं हिंदी प्रवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव रहे। कला प्रतियोगिता कलाध्यापक प्रकाश नारायण सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एवं साहित्य परिषद के अध्यक्ष शैलेंद्र जयसवाल ने किया तथा संचालन वाणिज्य प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष साहित्य परिषद दिनेश कुमार तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत अध्यापक डॉ. जयंत चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं कर्मचारी गण के साथ ही बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।