जाल्हूपुर में शनिदेव का वार्षिक श्रृंगार, भजन संध्या में गूंजे भक्तिमय सुर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत जाल्हूपुर स्थित इच्छा पूर्ति हनुमान मंदिर के पास भगवान शनिदेव शिलापट्ट का भव्य वार्षिक श्रृंगार कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मणों ने विधिपूर्वक पूजन संपन्न कराया।

सुख-समृद्धि की कामना करते हुए हवन का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने आहुति अर्पित की। सायंकाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें गायक रोजन अली, संजू निषाद और सुरेश विश्वकर्मा व्यास ने अपने भक्तिमय गीतों से समा बांध दिया। भजनों की मधुर प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और पूरा वातावरण भक्ति में डूब गया।

इस अवसर पर ब्रह्मदेव पांडेय, संजय पांडेय, जितेंद्र यादव, सिंटू गुरु, राजू सिंह, भूपेंद्र मिश्रा (भोपा), अतुल विश्वकर्मा, राजदेव, बलराम यादव सहित अन्य भक्तगण सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से लगे रहे।

Share this story