बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर में उमड़ा आस्था का सैलाब
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। छठ पर्व पर सूर्य सरोवर पहुंच बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने सभी के मंगल कामना हेतु विधिवत पूजन कर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. श्रीवास्तव, महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान, मुख्य गुणता आश्वासन प्रबंधक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, एस क्यू एम रामजन्म चौबे, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने अर्घ्य अर्पित किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सूर्य सरोवर की परिक्रमा कर सुरक्षा सहित किए गए अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।