शिव की नगरी में हुई वाग्देवी की पूजा अर्चना, पंडालों में दिन भर लगी रही भक्तों की लाइन
वाराणसी। शिव की नगरी में बुधवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी वाग्देवी की पूजा-अर्चना व आराधना की गई। शहर के विभिन्न इलाकों में मां सरस्वती पूजनोत्सव का पंडाल सजाया गया था। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडालों में ज्ञान-विज्ञान, संगीत व कला की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गई।
सुबह से ही पंडालों में मां सरस्वती की पूजा पाठ प्रारंभ हो गया। पंडालों में सभी लोग मां का जयकारा लगाते हुए भक्ति में लीन रहे। नगर के चेतगंज दलहट्टा में सबसे ऊंची 18 फुट की मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इसी तरह अर्दली बाजार, राजाबाजार नदेसर, तेलियाबाग, सम्पूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी, पियरी, लक्सा, मैदागिन, गोलघर, चौक, लंका समेत कई स्थानों पर भव्य मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। पूजा पंडालों के बाहर विद्युत झालरों की भव्य सजावट की गई थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।