बड़ा मंगल पर काशी के हनुमान मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, संकटमोचन मंदिर में लगी रही कतार
वाराणसी। ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़ा मंगल पर काशी में हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। खासतौर से संकटमोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। भक्तों ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं हनुमान जी के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान कई मंदिरों में प्रसाद का वितरण किया गया।
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांगों के अनुसार ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। पौराणिक मान्यता है कि इसी माह के मंगलवार को प्रभु श्रीराम व हनुमान जी की भेंट हुई थी। इसलिए इस दिन हनुमान जी के दर्शन-पूजन से विशेष पुण्य मिलता है।
मंदिरों में भक्तों ने हनुमान जी का दर्शन किया। वहीं संकीर्तन, भजन का दौर चलता रहा। भक्त इस पर झूमते नजर आए। मंदिर प्रबंधन की ओर से बड़ा मंगल को विशेष श्रृंगार और आरती आदि की गई। कई मंदिरों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।