जयंती पर महारानी अहिल्याबाई होलकर को अर्पित किए श्रद्धा सुमन, काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनरुद्धार में योगदान को किया याद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनरोद्धार में अपना अप्रतिम योगदान देने वाली महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर याद किया गया। विश्वनाथ कारिडोर स्थित अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा श्रद्धा सुमन अर्पित कर काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया गया। धाम में सायंकाल सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। 

vns

श्री काशी विश्वनाथ न्यास के सदस्यगण एवं अधिकारियों ने धाम स्थित माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर सनातन धर्म में अतुल्य योगदान का पुण्य स्मरण किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र, न्यास के अधिकारीगण अपर मुख्य कार्यपालक निखिलेश कुमार मिश्र, एसडीएम शंभूशरण, ओएसडी उमेश प्रताप सिंह तथा अन्य कार्मिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पुष्पार्पण एवं श्रद्धास्मरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

vns

वक्ताओं ने कहा कि सनातन लोकचेतना को स्फूर्त एवं जीवंत रखने में माता अहिल्याबाई होलकर का अप्रतिम योगदान है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भी अनेकानेक बार खंडन एवं पुनरोद्धार के संकटपूर्ण इतिहास में वर्तमान स्वरूप के लिए अहिल्याबाई होलकर का योगदान अविस्मरणीय है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सनातन धारा के महापुरुषों एवं महनीय मातृशक्ति की महान कथाओं को संरक्षित, प्रचारित एवं लोकप्रचलित कर सनातन प्रेरणापुंज को सदैव प्रज्वलित रखने हेतु कृत्संकल्प है। न्यास सनातन चेतना को जागृत रखने के दायित्व को अंगीकृत कर इस दायित्व के सुचारू निर्वहन हेतु निरंतर सजग एवं तत्पर है।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story