काशी में अंतरगृही यात्रा, 145 शिवालयों में मत्था टेकेंगे शिवभक्त
वाराणसी। धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में सावन के पहले रविवार से अंतरगृही यात्रा शुरू होगी। शिव भक्त 10 घंटे में 10 किलोमीटर यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान 145 शिवालयों और देवालयों में मत्था टेकेंगे। भोलेनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे।
काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा समिति के बैनर तले 63 साल से सावन में हर रविवार को अंतरगृही यात्रा निकाली जाती है। पहले रविवार को काशी केदारखंड अंतरगृही यात्रा, दूसरे रविवार को काशी द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा, तीसरे रविवार को काशी त्रिशूल यात्रा और अंतिम रविवार को एकादश महारुद्र लिंग यात्रा होगी।
पहले रविवार को काशी केदारखंड से अंतरगृही यात्रा की शुरूआत हुई। शिव भक्तों ने गौरी केदारेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन और जलाभिषेक कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।