काशी के कोतवाल की एक झलक पाने को भक्त हुए आतुर, अन्नकूट श्रृंगार पर बाबा को लगाया गया 56 भोग
वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का सोमवार को अन्नकूट श्रृंगार किया गया। इस दौरान बाबा की एक झलक पाने को भक्त लालायित दिखे। अन्नकूट श्रृंगार पर बाबा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। जिसमें नमकीन, पंचमेवा, मिष्ठान, बारा, कचौड़ी आदि रही।
बाबा के दर्शन को भोर से ही भक्तों की लाइन लगी रही। तड़के सुबह बाबा को स्नान कराने के बाद नूतन वस्त्र और मुखौटा धारण कराया गया। इसके बाद विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद बाबा का कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। देर शाम तक बाबा के एक दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी रही।
अन्नकूट श्रृंगार बाबा का दरबार जबरदस्त झालरों व फूलों से सजाया गया। देर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।