मंदिर प्रशासन की व्यवस्था से नेमी दर्शनार्थी असंतुष्ट, काशी विश्वनाथ धाम के गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन
वाराणसी। मंदिर प्रशासन और नेमी दर्शनार्थियों के बीच बैठक बेनजीता रही। प्रशासनिक व्यवस्था से असंतुष्ट नेमी दर्शनार्थियों (नियमित दर्शन करने वाले) ने श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के गेट नंबर चार पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
मंदिर सभागार में नेमी दर्शनार्थियों और मंदिर प्रशासन के बीच मीटिंग हुई। इसमें नियमित दर्शन को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान नेमी दर्शनार्थियों ने उनके दर्शन-पूजन में हर रोज कोई न कोई समस्या होने की शिकायत की। मंदिर प्रशासन ने काशीवासियों के नाम पर एक द्वार बना दिया। इसके बावजूद नेमी भक्तों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा।
नेमी दर्शनार्थियों ने कहा कि सोमवार के दर्शन के लिए नेमी दर्शनार्थियों को हर बार पास दिया जाता था, लेकिन इस बार वह सुविधा बंद कर दी गई। पहले हमें गेट नंबर एक ढुंढिराज से प्रवेश मिलता था। हमे उसी से प्रवेश दिया जाए।
वहीं मंदिर प्रशासन का कहना रहा कि वर्तमान व्यवस्था में जरूरत के हिसाब से सुधार किया जाएगा। व्यवस्था का पुनरीक्षण कर इसे और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। हालांकि दर्शनार्थियों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी अन्य दर्शनार्थी के साथ कोई दुर्व्यवहार न किया जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।