गोवर्धन धाम मंदिर में हर्षोल्लास से मनी होली, अबीर-गुलाल में सराबोर हुए श्रद्धालु

वाराणसी। गोवर्धन धाम मंदिर में गुरुवार को भक्ति और उमंग के साथ होली का उत्सव मनाया गया। सैकड़ों श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के साथ फूलों और अबीर-गुलाल की होली खेलने के लिए एकत्रित हुए। मंदिर परिसर में रंगों की बौछार के साथ भक्तों ने "गोवर्धन धारी" के जयकारे लगाए और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
नमो घाट पर भी खेली गई रंगों की होली
गोवर्धन धाम मंदिर के बाद श्रद्धालुओं ने नमो घाट पर स्थित "नमस्ते करते हुए स्टैचू" के पास भी अबीर-गुलाल उड़ाकर होली खेली। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया और रंगों के साथ संगीत और भजनों की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते हुए पुष्पों और रंगों से भक्ति की अभिव्यक्ति की।
होली के इस उत्सव में विनोद यादव, दिनेश यादव पप्पू, पारस यादव पप्पू, अमित यादव, अशोक यादव ढूल्ली, विजय यादव, लाल बच्चन, राजकुमार यादव, श्री प्रकाश यादव, राजा यादव, सतीश यादव, अभय स्वाभिमानी, अनिल जायसवाल, मनोज जायसवाल, राजेंद्र सोनकर, संतालाल मौर्य, अनिल मौर्य, नंदनी यादव, सुनीता, माला, नंदनी मोदनवाल, कृष्णा, गुड़िया, तपस्या, शीला, कंचन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।