दीपावली पर पंडालों में विराजमान मां काली की होगी निशा पूजा, बंगीय समाज ने की विशेष तैयारी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पंडालों में विराजमान मां काली की दीपावली पर विशेष निशा पूजा की जाएगी। इसको लेकर बंगीय समाज ने तैयारी की है। दीपावली पर मां लक्ष्मी-गणेश के साथ ही मां काली की पूजा का भी विशेष महात्म्य है। 

दीपावली पर पूजा के लिए बुधवार को पंडालों में माता काली की प्रतिमा स्थापित की गई। वाराणसी दुर्गोत्सव समिलनी, काशी दुर्गोत्सव, नवसंघ क्लब, वाराणसी संघ क्लब आदि समितियों की ओर से पूजा पंडालों में प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसके अलावा शहर मे अन्य स्थानों पर भी पूजा पंडालों में प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। 

देवनाथपुरा स्थित सर्वशिवा काली मंदिर, श्रीताराबाड़ी में विशेष पूजा होगी। दीपावली पर रात में करीब नौ बजे के बाद रात करीब तीन बजे तक निशा पूजा होगी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story