डीजे पर नाचते गाते भक्तों ने वाग्देवी को दी विदाई, मां शारदा से मांगा विद्या व ज्ञान का वर
वाराणसी। जनपद में कई स्थानों पर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा शुक्रवार को नदी में विसर्जित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने डीजे पर नाचते गाते मां को विदाई दी। इस दौरान महाआरती का भी आयोजन किया गया।
मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इसके पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों व बड़े-बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को पूजा की बधाई दी।
इस अवसर पर पर मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्ति मय हो उठा। प्रशासन द्वारा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़कों के अलावा नदी तालाबों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।