देवनाथपुरा: सामूहिक आत्महत्या मामले में आंध्र प्रदेश के दुकानदार समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 20 लाख रुपए की सामने आई बात

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। देवनाथपुरा के आश्रम में सामूहिक फांसी के मामले में दशाश्वमेध थाने में आंध्रप्रदेश के दुकान मालिक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। देवनाथपुरा के चौकी इंचार्ज संजय यादव की तहरीर पर आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी निवासी पेंटगतला प्रसाद और उसके दो अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

प्रकरण के मुताबिक, देवनाथपुरा स्थित आंध्र आश्रम की शाखा कैलाश भवन में आंध्रप्रदेश के कोंडा बाबू, उनकी पत्नी लावण्या, पुत्र जी० राजेश और जयराज का शव आश्रम के एक कमरे में लटकता हुआ मिला था। कमरे से पुलिस को तेलगु में लिखा सुसाइड नोट मिला था। जिसके अनुसार, आंध्र के मंडापेट निवासी आरोपी पेंटगतला प्रसाद का ऑटोमोबाइल सेंटर है, जहां कोंडा बाबू का बड़ा बेटा जी० राजेश काम करता था। घर के किसी काम से उसने पेंटगतला प्रसाद से छह लाख रुपए उधार लिए थे। उधार देते समय पेंटगतला प्रसाद ने जी० राजेश समेत उनके पूरे परिवार से सादे कागज और स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए। 

सुसाइड नोट के मुताबिक, जी राजेश ने लगभग पांच लाख रुपए लौटा भी दिए। इसके बाद पेंटगतला प्रसाद 20 लाख रुपए वापस मांगने लगा। न देने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगा। जब भी जी राजेश या उसके घरके लाग पुलिस के पास जाने के लिए कहते, तब पेंटतगला प्रसाद अपने साथियों से धमकी दिलवाता था। लचर प्ररिवार प्रताड़ना झेलते झेलते त्रस्त हो गया था। जिससे पूरा परिवार अपने कपड़े, जमापूँजी और अन्य जरूरी सामान लेकर घर से निकल गया। पुलिस को मुकदमा दर्ज होने के बाद अब शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ईस्ट गोदावरी जाकर आरोपियों की गिरफ़्तारी करेगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story