विकास प्राधिकरण भवनों के साथ ही अवैध पेट्रोल पंपों की करेगा जांच, होगी कार्रवाई 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण सचिव डा. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की मीटिंग शनिवार को हुई। इसमें प्रवर्तन की कार्रवाई के साथ ही सील भवनों में हो रहे निर्माण को बंद कराने और शहर में संचालित हो रहे अवैध पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई की रणनीति बनी। इसको लेकर वीडीए अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। 

मीटिंग में जोन-4 वार्ड नगवां व भेलूपुर से सम्बंधित मानचित्र निस्तारण, बकाया जमा, शिकायत निस्तारण, प्रवर्तन कार्रवाई आदि की समीक्षा की गई। इसमें सील भवनों में हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराने, बेसमेंट की कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण सहित मुकदमा दर्ज कराने, अवैध पेट्रोल पंप की जाँच करने एवं उनके मानचित्र स्वीकृति हेतु अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई। कार्रवाई के उपरान्त 10 दिन के अन्दर अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जाएगा तो नोटिस भेजने के साथ ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

बैठक में शमन मानचित्र के सापेक्ष माह में 47 लाख 73 हजार  277 रुपये जमा कराया गया है, जिसे बढाकर एक करोड़ तक जमा कराने का निर्देश दिया गया। शिकायतों के समबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया गया। इस दौरान संयुक्त सचिव परमानंद यादव, नगर नियोजक प्रभात कुमार, जोनल अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी, अवर अभियंता आरके सिंह उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story