विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने रोपवे निर्माण कार्य की जानी प्रगति, बिजली विभाग को 10 दिन में शिफ्टिंग का काम पूरा करने का दिया निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने गुरुवार को रोपवे निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बिजली पोल, कंडक्टर्स, जल निगम के शिफ्टिंग काम और रोड कटिंग में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने 30 सितंबर तक हर हाल में काम पूरा करने का निर्देश दिया। 

वीडीए उपाध्यक्ष ने कैण्ट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक एनएचएमएल द्वारा कराए जा रहे रोपवे स्टेशन एवं टावर्स के निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि अभी तक लोक निर्माण विभाग की ओर से रोड कटिंग और शिफ्टिंग का काम नहीं किया गया। वहीं बिजली पोल, कंडक्टर्स के साथ ही जलनिगम की शिफ्टिंग का कार्य अभी अधूरा है। इस पर नाराजगी जताई। 

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिफ्टिंग का काम 30 सितंबर तक हर हाल में पूरा करें। इसमें जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनका निस्तारण कर काम को पूरा कराया जाए, ताकि रोपवे निर्माण कार्य को गति मिल सके। मीटिंग में वीडीए सचिव वेदप्रकाश मिश्रा, अधिक्षण अभियन्ता आनंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story