वाराणसी में अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण का एक्शन, भेलूपुर व सामनेघाट में अवैध निर्माण कराया सील, अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए की टीम ने सोमवार को शहर में कई स्थानों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की। इस दौरान अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। वहीं भवन सील कर दिया। इससे अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
भेलूपुर वार्ड में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अज्ञात द्वारा भूतल के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। अस्सी नाले के आसपास निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर वहां इस आशय का सूचना पट स्थापित किया गया कि यह क्षेत्र अवैध प्लाटिंग का है, जिसमें किसी भी प्रकार के भूखंड की खरीदारी करना नियमानुसार अनुचित है। आरपी सिंह की ओर से भवन संख्या बी 36/10 एक्स-12-जी-1, कैवल्यधाम एक्सटेंशन कालोनी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 40'x50' के क्षेत्रफल में भूतल पर पीलर खड़े करते हुए बीम की सटरिंग का कार्य किये जाने पर सील कर दिया गया। भवन को पुलिस अभिरक्षा में सतत निगरानी के लिए सुपुर्द कर दिया गया। इस तरह कैवल्य धाम एक्सटेंशन में अन्य अवैध निर्माण को भी सील करा दिया गया। इससे खलबली मची रही।
चिन्तामणि यादव की ओर से गंगोत्री नगर, सामनेघाट, वार्ड-नगवां में एचएफएल क्षेत्र के अन्तर्गत लगभग 40x50 वर्गफीट के क्षेत्रफल में जी+1 तल के पूर्व निर्मित भवन के द्वितीय तल पर सटरिंग का कार्य कर छत की ढलाई का कार्य किया जा चुका था। फिनिशिंग का कार्य गतिमान रखने पर सम्पूर्ण अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (1) एवं 28(1) के अन्तर्गत नोटिस की कार्रवाई की गयी थी। भवन को सोमवार को सील कर पुलिस अभिरक्षा में निगरानी के लिए सौंप दिया गया। इसी तरह सीरगोबर्धनपुर में भी अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।