विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा पास कराए हो रही प्लाटिंग कराया ध्वस्त, अवैध निर्माण सील, मचा हड़कंप 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए की टीम ने बिना नक्शा पास कराए मुगलसराय वार्ड में तीन बीघा में हो रही प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। वहीं जोन -1 में अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण के अभियान से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मचा रहा। 

वार्ड सिकरौल, अर्दली बाजार के भूखंड सं0 एस-3/12 और 3/14 पर अपर्णा सिंह द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण ने पहले भी 14 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-27 के तहत कारण बताओ और धारा-28 के तहत निर्माण कार्य रोकने का नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद निर्माणकर्ता चोरी-छिपे और रात्रि में काम कर रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए, आज धारा-28 (क) के अंतर्गत निर्माण स्थल को सील कर दिया गया।

vns

इसी प्रकार, वार्ड शिवपुर, मौजा हरिहरपुर में शशांक कुमार सिंह द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जी+1 तल का निर्माण किया जा रहा था और द्वितीय तल पर आरसीसी स्लैब डालने की तैयारी थी। पहले दिए गए नोटिस के बावजूद, लगातार अवैध निर्माण जारी था, जिस पर आज सीलिंग की कार्रवाई की गई। वार्ड शिवपुर, मौजा सुद्धिपुर में ललित कुमार उपाध्याय द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के 30x40 वर्ग फीट के क्षेत्र में प्रथम तल पर छत डालकर निर्माण किया जा रहा था। पूर्व में दी गई नोटिस की अवहेलना करते हुए निर्माण जारी था, जिस पर आज कार्रवाई करते हुए निर्माण को सील कर दिया गया। जोनल अधिकारी गौरव जयप्रकाश, अवर अभियंता अतुल मिश्रा, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। 

इसी क्रम में वाराणसी जोन-5 की टीम ने वार्ड मुगलसराय, जिला चंदौली के मौजा पथरा में लगभग 3 बीघा क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। अज्ञात प्लाटिंगकर्ता द्वारा यह अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी, जिसे प्रवर्तन टीम और पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story