विकास प्राधिकरण ने 8 बीघा प्लाटिंग ध्वस्त कराया, अवैध निर्माण किया सील, मचा हड़कंप
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए ने 8 बीघा प्लाटिंग ध्वस्त करा दी। वहीं अवैध निर्माण सील करा दिया। कार्रवाई के बाद अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
भेलूपुर वार्ड में श्याम किशोर अग्रवाल पुत्र ओम कुमार अग्रवाल भवन संख्या- बी-2/247-A, मौजा-भदैनी, वार्ड-भेलूपुर, जिला-वाराणसी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 20x80 वर्गफीट के क्षेत्रफल में निर्मित भवन को ध्वस्त कर भूतल पर लगभग 20x30 के क्षेत्रफल में निर्माण कर पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किया जा रहा था। निर्माणकर्ता को नोटिस जारी की गई थी। जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर निर्माण को सील कर पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया।
सारनाथ वार्ड के मौजा-साई, थाना-चोलापुर में 3.5 बीघा अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उक्त स्थल पर किए गए अवैध प्लॉटिंग को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किया गया। जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियन्ता जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। वहीं रामनगर वार्ड के मौजा गौरइयां थाना-अलीनगर 5 बीघा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।