17 बीघा प्लाटिंग पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, भवन सील
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को तीन वार्डों में जेसीबी से अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई गई। वहीं भवन को सील करा दिया गया। प्राधिकरण की कार्रवाई से लोगों में खलबली मची रही।
वार्ड-सारनाथ, थाना-चोलापुर, मौजा-इटवा में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए मुकेश पटेल, रमेश पटेल व अन्य के द्वारा लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियन्ता जेपी गुप्ता एवं प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया।
इसी तरह वार्ड-मुगलसराय, थाना-मुगलसराय, मौजा-मवई कला के अन्तर्गत बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अज्ञात प्लाटिंगकर्ता द्वारा लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल पर तथा मौजा-कुण्डा, जिला-चन्दौली में लगभग 3 बीघा क्षेत्रफल कुल 8 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियन्ता पीएम दूबे एवं प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल के साथ कार्रवाई की।
वार्ड-दशाश्वमेध, थाना-रोहनिया, मौजा-परमानंदपुर के अन्तर्गत बिना ले-आउट स्वीकृत कराए आलोक सिंह द्वारा लगभग 4 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। उसे ध्वस्त कराया गया। वहीं वार्ड-दशाश्वमेध, मौजा-सिंधुनगर,भवन संख्या D57/21 के अंतर्गत सुनील कुमार व कृष्ण कुमार द्वारा 20x30 फिट भू-क्षेत्र के अन्तर्गत बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।