विकसित भारत यात्रा का वाराणसी के शहरी क्षेत्र में आज से हुआ शुभारम्भ
वाराणसी। जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 22 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वाराणसी के लालपुर, मीरापुर, वसई वार्ड के लमही में विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य योजनाओं के लाभ से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, जन सामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुुंचाना, लाभार्थियों के व्यक्तिगत, कहानियां/अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना, यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा सम्भावित लाभार्थियों का नामांकन/चयन तथा स्वच्छता सुविधायें, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधायें जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण करना है।
इस हेतु आई.ई.सी. वैन को ऑडियो विजुअल ऐड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से सूचना के प्रसार किया जा रहा है। यह यात्रा नगर के सभी 100 वार्डो में भ्रमण करेगी, जिसमें प्रतिदिन दो वार्डो में जायेगी। इस मौके पर भारत सरकार के द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर ही कैम्प लगाकार लाभार्थियों को दिया गया। कैम्प में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल 180 लोगों को लाभान्वित किया गया। जिसमें आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग स्क्रीनिंग तथा प्रधनमंत्री जन औषधि केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
आपूर्ति विभाग के द्वारा कुल 15 लोगों को लाभान्वित व जानकारी दी गयी, खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा कुल 13 लोगों को लाभान्वित किया गया, नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के द्वारा कुल 114 लोगों को लाभान्वित किया गया तथा उन्हे योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी गयी। समाज कल्याण विभाग के द्वारा 5 लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गयी। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा 7 लोगों को लाभान्वित किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।