न्यायालय के आदेश के बावजूद विवाहिता को ससुराल पक्ष कर रहा परेशान, जान से मारने की मिल रही धमकी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने कोर्ट के आदेश के बावजूद ससुराल पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने के साथ ही उसे जान से मारने कि धमकी भी दे रहे हैं।
चित्रसेनपुर गांव निवासिनी किरन यादव ने अपने सुसराल पक्ष पर पहले से ही घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करा रखा है। उसने बताया कि इस मामले में न्यायालय ने आदेश दिया था कि उनके ससुराल पक्ष के लोग उनके घर में किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें और उन्हें बिजली, पानी, और शौचालय की सुविधाओं से वंचित न करें।
किरन यादव का आरोप है कि उनके पति डॉ. धनेश कुमार पटेल, सास ममता देवी उर्फ बादामा, ससुर समरनाथ पटेल, देवर वीरेंद्र पटेल, व राधिका पटेल, और पति की दूसरी पत्नी सुमन वर्मा मिलकर न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने न केवल बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी है, बल्कि शौचालय में ताला भी लगा दिया है। इसके अलावा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
इस मामले में किरन यादव ने विपक्षियों के खिलाफ एसीपी राजातालाब से शिकायत की। एसीपी राजातालाब के आदेश पर मिर्जामुराद थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।