डिप्टी सीएम आज आएंगे वाराणसी, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग
वाराणसी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी आएंगे। उपमुख्यमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
डिप्टी सीएम शाम 3.15 बजे हेलिकाप्टर से बीएचयू हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां से आराजी लाइन ब्लाक रामरायपुर गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। शाम 5 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। रात 8 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।