वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बुधवार को पार्टी कार्यक्रम के लिए काशी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से हंसराज विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष), पूनम मौर्य (जिला पंचायत अध्यक्ष), सुनील पटेल (विधायक), शैलेंद्र किशोर पांडेय, आर.पी. कुशवाहा, दिनेश मौर्य, मनीष पटेल (प्रोटोकॉल प्रभारी), भाजपा क्षेत्र उपाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के शैलेश पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री के आगमन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया। इस अवसर पर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई।