डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज आएंगे वाराणसी, टीबी उन्मूलन की करेंगे समीक्षा
वाराणसी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी आएंगे। मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। वहीं टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।
डिप्टी सीएम दोपहर में वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय पहुंचेंगे। यहां मौका-मुआयना करेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग मीटिंग कर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।
डिप्टी सीएम केदारघाट स्थित भूमा आध्यात्मिक पीठ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद गुरुबाग स्थित निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।