डिप्टी सीएम और प्रभारी मंत्री कल आएंगे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद
वाराणसी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को वाराणसी आएंगे। डिप्टी सीएम बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं प्रभारी मंत्री वाराणसी और मिर्जापुर जिले का भ्रमण करेंगे।
डिप्टी सीएम अपने वाराणसी दौरे के दौरान बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। बाबा का विधिविधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं सुरेश खन्ना वाराणसी और मिर्जापुर में भ्रमण करेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।