डिप्टी सीएम भी अमन कबीर के कायल, बोले, सराहनीय है आपका काम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से लावारिस लोगों के मददगार अमन कबीर मिले। उन्होंने डिप्टी सीएम को पत्रक सौंपा। अमन कबीर ने अपना परिचय बताया तो डिप्टी सीएम बोले, आपही हैं अमन कबीर, आपके काम से वाकिफ हूं। आपका काम काफी सराहनीय है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। 

vns

अमन कबीर ने डिप्टी सीएम को पत्रक सौंपकर प्रदेश के सभी अस्पतालों में लावारिस लोगों के लिए अलग से वार्ड बनाने की मांग की। कहा कि सभी जिलों के  अस्पतालों में लावारिस लोगों के लिए वार्ड बनाए जाएं। वहां चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए। ताकि लावारिस लोगों का बेहतर उपचार किया जा सके। 

vns

डिप्टी सीएम ने भरोसा जताया कि इस दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल में एमआरआई की सुविधा शुरू करने का भी भरोसा जताया। कहा कि अस्पताल में जल्द ही एमआरआई मशीन लगा दी जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story