BHU के गणित विभाग में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
वाराणसी। 21 दिसंबर गुरुवार को गणित विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया।
आयोजन के प्रथम दिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोफेसर और राष्ट्रीय उच्च गणित परिषद के अध्यक्ष्य दीपेंद्र प्रसाद का संभाषण हुआ। इस उपलक्ष्य में वी. के. पटोदी हॉल का उदघाटन भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी बीएचयू से सेवानिवृत्त प्रोफेसर बीएन पांडे ने की। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुकुट मणि त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। संयोजक प्रोफेसर एसके मिश्रा ने वक्ता का परिचय दिया। धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक डॉ. विवेक लाहा ने किया। विभाग के अनुसंधान विद्वानों द्वारा पेपर प्रस्तुतियां होंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।