फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर बुनकरों का प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर मुर्री बंद करने की दी चेतावनी

g
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग को लेकर बुनकरों ने प्रदर्शन किया। पीएम मोदी के आदर्श ग्राम नागेपुर में रविवार को सैकड़ों बुनकरों ने मांग को लेकर सरकार को मांग पूरी न होने पर मुर्री बंद करने की चेतावनी दी।  बुनकर साझा मंच,दिहाड़ी मजदूर संगठन व लोक समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुनकर महासम्मेलन का आयोजन किया। बुनकरों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी किया।

s
महासम्मेलन के दौरान आक्रोशित बुनकरों ने कहा कि फ्लैट बिजली की मांग को लेकर बुनकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। विवश होकर लाखों बुनकर भुखमरी के कगार पर खड़े हैं। बुनकरों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नही किया तो विवश होकर तानी बानी के साथ साड़ी का सामान जलाने को मजबूर होंगे।

a
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि बनारस के बुनकर  पिछले कई दिन से मुर्री बन्द करके विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बनारस की संस्कृति, हस्तशिल्प और बुनकरों की आजीविका को बचाना बेहद जरुरी है। समाजसेवी मनीष शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से परेशान लाखों बुनकरों को तत्काल सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाय। बुनकर नेता बोदा भाई ने मांग किया कि बुनकरों को फिक्स रेट पर बिजली दी जाय और जिन बुनकरों के खिलाफ भी आरसी जारी हुई है उसे वापस लिया जाए। महासम्मेलन में  मिर्जामुराद क्षेत्र के नागेपुर, बेनीपुर,कुण्डरीया,कल्लीपुर, इस्लामपुर,जंसा,नई बस्ती, गनेशपुर, मेहदीगंज, हरसोस आदि गांव से आये सैकड़ों बुनकर मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story