गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग हुई तेज, रामनगर में पदयात्रा निकाल शंकराचार्य का किया समर्थन

ramnagar news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग अब काशी में भी तेज होने लगी है। एक ओर जहां ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद इस मुद्दे को लेकर वृदांवन से दिल्ली तक नंगे पांव पंद्रह दिवसीय यात्रा कर रहे हैं। वहीं काशी के रामनगर में भी कई लोगों ने पदयात्रा निकालकर शंकराचार्य की मांग का समर्थन किया। 

गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए रामनगर चौक से मछरहट्टा तक पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में शामिल लोग हाथों में गौ माता राष्ट्र माता के समर्थन की तख्ती लिए थे और गौमाता की जय का उद्घोष कर रहे थे।


पदयात्रा निकालते हुए त्रिशूलधारी राकेश पाण्डेय ने कहा कि सनातनधर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज सनातन धर्म के मूल गौमाता के रक्षा हेतु कठिन तप कर रहे हैं। राष्ट्र का हर सनातन धर्मी गौमाता राष्ट्र माता अभियान में उनके साथ प्रण व प्राण से सम्मलित हैं। सनातनधर्मियों की आने वाली पीढियां भी सदैव शंकराचार्य जी महाराज की ऋणी रहेंगी। पदयात्रा में प्रमुख रूप से सर्वश्री;- जितेंद्र सिंह, सतीश यादव, बैकुंठ नाथ केसरी समेत कई लोग सम्मलित रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story