ठुमरी गायिका गिरिजा देवी की पुण्यतिथि पर भारत रत्न देने की मांग
वाराणसी। जन कल्याण परिषद एवं पंडित राम सहाय संगीत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ठुमरी गायिका गिरिजा देवी की मंगलवार को 6 वीं पुण्यतिथि संजय नगर कॉलोनी नाटी इमली स्थित उनके निवास पर मनाया गया।
इस दौरान जन कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय ने केंद्र सरकार से उनको भारत रत्न देने की मांग की। साथ ही कहा कि उनका निधन 24 अक्टूबर 2017 को 88 वर्ष की उम्र कोलकाता में हुआ था, उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में हुआ। आज संगीत और समाजसेवा के छेत्र में उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।
श्रद्धांजलि सभा में प्रकाश सिंह, रोहित मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, तरुण सिंह, सूर्यांश प्रजापति, आदित्य पाठक, अंकित पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।