सीसीटीवी कैमरे से होगी दीनदयाल स्मृति स्थल की निगरानी, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने देखा इंतजाम, दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल, पड़ाव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

नले

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने टिकट काउंटर पर उपलब्ध टिकटों की संख्या और प्रतिदिन आने वाले पर्यटकों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्मृति स्थल के सौंदर्यीकरण और पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। इनमें नर्सरी के क्षेत्रफल को बढ़ाने, प्रत्येक क्यारी में पौधों के नाम की स्पष्ट पहचान पट्टिका लगाने, पार्क के नियमित रखरखाव और साफ-सफाई को सुनिश्चित करने तथा सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए। 

नले

निरीक्षण के दौरान पर्यटन अधिकारी और अवर अभियंता, रामनगर-मुगलसराय भी मौके पर उपस्थित रहे। 

Share this story